पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की हुई मौत, खेत में काट रहे थे चारा..
Wednesday, Sep 11, 2024-06:37 PM (IST)
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी और तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा, इस दौरान रैपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले सगोनी गांव में मंगलवार की शाम को अचानक आकाशीय बिजली गिर गई आपको बता दें की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगोनी के रहने वाले भगोना और उनकी पत्नी हल्की बाई अपने खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे।
अचानक बारिश शुरू हो गई थी दोनों खेत में ही रुक गए इस दौरान आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों लोग बिजली की चपेट में आ गए, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रैपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।