पन्ना में विषैली चने की भाजी और कुदवा की रोटी खाने से पति-पत्नी की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में भर्ती
Sunday, Dec 01, 2024-10:26 PM (IST)
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर विषैली चने की भाजी एवं कुदवा की रोटी खाना पति-पत्नी व उनके पालतू कुत्ते को भारी पड़ गया, और उल्टी, दस्त एवं चक्कर आने की शिकायत के बाद पति-पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहटी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगांव निवासी पति-पत्नी कालका प्रसाद लूनिया एवं उनकी पत्नी सखी बाई ने चने की भाजी एवं कुदवा की रोटी खाई, और वही खाना उन्होंने अपने पालतू कुत्ते को भी दिया।
जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त एवं चक्कर आने की समस्या होने लगी, वहीं उनका पालतू कुत्ता भी बेहोश हो गया, और अजीबोगरीब हरकते करने लगा। हालांकि जानकारी लगने के बाद परिजन पति-पत्नी को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।