MP News: पति-पत्नी ने मिलकर सिर्फ इस बात को लेकर महिला को जमकर पीटा , वीडियो वायरल
Sunday, Dec 10, 2023-04:15 PM (IST)

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पति-पत्नी ने मिलकर एक महिला के साथ जमकर मारपीट की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है यह विवाद सड़क पर एक साइड चलने को लेकर हुआ था पीड़ित महिला निवाड़ी जिले के थाना जेरोन क्षेत्र में रहती है। पीड़ित महिला थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है महिला ने पुलिस को बताया है कि उसके पति की जमीन और भूपेंद्र सिंह की जमीन पास में ही है।
महिला का आरोप है कि बह अपने पति और जेठानी के लड़के के लिए खाना लेकर जा रही थी। उस समय भूपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी आए और सड़क पर एक साइड चलने के लिए कहने लगे जब पीड़ित महिला ने कहा कि मैं तो साइड में चल रही हूं इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हुआ और विवाद मारपीट में बदल गया इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।