इंदौर में पति ने कैंची मारकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, फिर चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
Friday, Apr 04, 2025-06:14 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पति ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पति छत से कूद गया पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आपको बता दें यह घटना अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है। जहां पर पारिवारिक विवाद के चलते ताराचंद नाम के व्यक्ति ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सिमा खत्री को कैंची मार दी।
वहीं उसके बाद ताराचंद तीसरी मंज़िल पर गया और वहां से कूद गया, उसे घायल हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी शिवेन्दु जोशी ने बताया कि बहू घर में अकेली थी।
तभी वह कचरा फेंकने बहार आई उसी दौरान ताराचंद ने पत्नी सीमा पर कैंची से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद बहु अंदर घर में पहुंची और ताराचंद के हाथ में कैची देखी उसके बाद ताराचंद तीसरी मंज़िल पर गया और छलांग लगा दी, उसको इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि परिवार में विवाद के कारण यह घटना हुई है। ताराचंद मानसिक रूप से परेशान था, पुलिस ने अभी मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।