SMS के जरिए पति ने पत्नी को भेजा तलाक, मामला पहुंचा थाने
Wednesday, Jan 18, 2023-03:40 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बावजूद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में सब्जी मंडी में तलाक देने का मामला सामने आया था अब इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पति ने उसे एसएमएस के जरिये तीन तलाक दिया है। महिला की शिकायत पर खजराना पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
दरसअल तीन तलाक का चलन इन दिनों इंदौर शहर में बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामले में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़ित महिला द्वारा खजराना पुलिस को शिकायत की थी कि पीड़ित महिला का पति इमरान द्वारा एसएमएस के जरिये तीन बार तलाक तलाक तलाक लिख कर तलाक दे दिया है। वही जांच अधिकारी मनीषा ने बताया कि महिला के पूर्व पति से तीन बच्चे है और पूर्व पति को छोड़ने के बाद अजमेर निवासी इमरान नाम के व्यक्ति से शादी डॉट कॉम के जरिये मुलाकात हुई जिसके बाद इमरान ने पीड़ित महिला को शादी का ऑफर दे दिया। पीड़ित महिला इमरान के बहकावे में आ गई और इमरान से निकाह कर लिया। इमरान भी पहले से शादी शुदा था मगर इमरान ने पीड़ित महिला को अपने आपको कुंवारा होना बताया था। जब पीड़ित महिला को इमरान पहले से शादी शुदा होने का पता चला उसी दिन से इमरान और उसकी पत्नी के बीच विवाद चालू हो गया था और अब उससे छुटकारा पाने के लिए इमरान ने तीन तलाक का मैसेज भेज दिया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी पति इमरान की तलाश शुरू कर दी है।