ऊर्जा मंत्री की पहल पर सिविल अस्पताल हजीरा में लगाई गई ICU और CT स्कैन मशीन, मां के हाथों कराया उद्घाटन...

Saturday, Jan 04, 2025-10:20 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश  के ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर की पहल पर सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत यहाँ आईसीयू और सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ शनिवार को ऊर्जा मंत्री सहित प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित क्षेत्रीय लोगों की मौजूदगी में हुआ, उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में नव निर्मित गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) तथा सीटी स्कैन मशीन के शुभारंभ के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र शिविर भी आयोजित किया गया। 

आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा अपने ज्येष्ठ भ्राता स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में विशेष प्रयास कर सिविल अस्पताल में इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा है। गहन चिकित्सा इकाई तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री की माताश्री के करकमलों द्वारा हुआ। यहां लगा नि:शुल्क नेत्र शिविर 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 

PunjabKesariसिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस सुविधा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा प्रथम चरण में यहां 15 बेड का आईसीयू शुरू किया गया है और जिला अस्पताल से भी अत्यधिक सुविधाजनक यहां का आईसीयू तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News