IDBI बैंक का होगा निजीकरण, जीतू पटवारी बोले- विधायक खरीदने वाले अब बैंक बेच रहे हैं

5/6/2021 6:18:55 PM

इंदौर: केंद्र सरकार IDBI बैंक की पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। जिसको लेकर मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि महामारी की रफ्तार में भी बैंक बेचने की तैयारी चल रही है।  

— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 6, 2021

दरअसल ट्वीट करते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि ‘महामारी की रफ्तार! बैंक बेचने की कतार! "साहेब" ने बैठक की घोषणा की! लगा कोरोना से लड़ने की तैयारी है! लेकिन, आपदा में अवसर ढूंढते हुए #मोदी_कैबिनेट ने तो एक और बैंक बेचने पर मुहर लगा दी! अलविदा #IDBIBank विधायक खरीदने वाले, फिर बैंक बेच रहे हैं!!!
PunjabKesari, v दरअसल एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी की
अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने  IDBI की रणनीतिक बिक्री को मंजूरी दे दी। कहा जा रहा है कि RBI के साथ विचार-विमर्श कर तय किया जाएगा कि इस बैंक में केंद्र सरकार और LIC की कीतनी-कितनी हिस्सेदारी बेची जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News