मुरैना में कांग्रेस में फूट, लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार का विरोध, जीतू पटवारी से की ये मांग

4/9/2024 7:37:07 PM

श्योपुर (जेपी शर्मा): मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकरवार के नाम की घोषणा के बाद कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। टिकट के ऐलान के  बाद कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विधायक रामनिवास रावत ने कहा है कि पार्टी के बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को मुरैना लोकसभा सीट का प्रभार बदलने की मांग भी की।

PunjabKesari

कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद आखिरकार एमपी की बची हुई तीन लोक सभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुरैना, ग्वालियर, खंडवा की लोक सभा सीट से प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद कांग्रेस नेताओं में उम्मीदवार को लेकर नाराजगी जताई है। मुरैना श्योपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए सत्यपाल सिंह सिकरवार को लेकर कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत का बयान सामने आया है। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा से पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार उर्फ नीटू के मुरैना लोकसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर श्योपुर पहुंचे कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत की नाराजगी देखने को मिली है।

PunjabKesari

कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी सहित कांग्रेस के बड़े नेताओं पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेता ऊपर से अपने आदेशों को नीचे के कार्यकर्ताओं पर थोपते हैं। पैराशूट से आए नेता को टिकट देने पर रामनिवास रावत ने कहा है कि जिन्हें पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की चुनाव जीतने के लिए जरूरत नहीं है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सिर्फ अपने इस्तेमाल की चीज समझ लिया है। ऐसा होता रहेगा तो शायद ही कांग्रेस मजबूत नहीं होंगी। इसी के साथ कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने मुरैना लोक सभा सीट पर मिली प्रभारी की जिम्मेदारी हटाने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को भी कह दिया है। ऐसे में मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर विधायक की नाराजगी कांग्रेस को मंहगी भी पद सख्ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News