IIITDM के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हाॅस्टल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत

Friday, Jan 10, 2020-02:52 PM (IST)

जबलपूर (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित आईआईआईटीडीएम के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। छात्र की मौत हॉस्टल की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई है। सचिन नाम यह छात्र छठे सेमेस्टर में पड़ता था। यह मामला जबलपुर के खमरिया थाने का है।

PunjabKesari

वहीं छात्र के परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने छात्र के मौत की वजह पर संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि काॅलेज प्रबंधन जांच में कोई मदद नहीं कर रहा है। वहीं इस मामले को दबाने के भी आरोप लग रहे हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News