IIT Indore में कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत, संस्थान प्रबंधन ने कॉलेज में दी श्रद्धांजलि

2/4/2020 1:23:38 PM

इंदौर(गौरव कांछल): इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी इंदौर (IIT Indore) के बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित पमीदी की शनिवार मौत हो गई। रोहित सेकंड इयर का छात्र था। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसके बाद आज कॉलेज प्रबंधन ने शोक सभा रख छात्र को श्रद्धांजलि दी 

PunjabKesari

रोहित पमिदी बैंगलुरु का रहने वाला था।  25 जनवरी की रात रोहित को त्वचा संक्रमण की शिकायत हुई जिसके बाद रोहित को आईआईटी हेल्थ सेंटर से चेकअप के बाद चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। 26 जनवरी को संस्थान ने रोहित की तबीयत खराब होने की जानकारी पिता श्रीधर को दी। 27 जनवरी को रोहित को बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था। तभी अचानक कार्डियक अरेस्ट आने से रोहित की मौत हो गई। रोहित की मौत के बाद प्रबंधन ने आईआईटी परिसर में रोहित को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र और प्रबंधन के लोग मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News