31 मार्च से पहले इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक ड्राइवर से 5 लाख की अवैध शराब बरामद

Thursday, Mar 27, 2025-07:49 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता मिली है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। जिसे वह गुजरात में सप्लाई करने वाला था। दरअसल इंदौर की चंदन नगर थाना पुलिस को देर रात  मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले रंग की आईशर वाहन जिस पर पीले रंग कि तिरपाल लगी है, उसमें ट्रासपोर्ट माल के साथ बोरियों में अवैध शराब भरकर पेट्रोल पंप कि पार्किंग में खड़ा किया है।

PunjabKesari

मुखबिर की सूचना पर चन्दन नगर पुलिस टीम ने आईशर के चालक साजिद मंसूरी, ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने आनाकानी करते हुए वाहन में क्रॉकरी आईटम व वेल्डिंग काईल व वायर होना बताया जिससे माल की बिल्टी के संबंध में दस्तावेज और वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें  03 बड़े बॉक्स व 200 पैकेट में बेल्डिंग काईल व वायर तथा 04 कार्टून तथा 08 बोरी में क्रॉकरी आईटम के साथ अंग्रेजी शराब की छोटी बड़ी बाटल भरी होना पाई गई। ड्राइवर साजिद मंसूरी से उस  शराब परिवहन करने के संबंध में लाइसेंस परमिट मांगा तो वह कुछ नहीं बता पाया। पुलिस ने  आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की और ट्रक में से करीब 5 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News