सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों ने मंदिर में तोड़ डाली मूर्तियां, गांववालों में भारी आक्रोश,पुलिस मौके पर
Monday, Nov 17, 2025-03:35 PM (IST)
(सतना): मध्य प्रदेश के मैहर से धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला संगीन मामला सामने आया है। धोबहट के देवी मंदिर में मूर्तियों को पिछली रात तोड़ दिया गया जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश फैल गया है। इस घटना का पता तब चला जब पूजा के लिए गांववाले मंदिर पहुंचे। लेकिन वहां का नजारा देखकर ग्रामीण हैरान रह गए, मंदिर की मूर्तियां खंडित हालत में पड़ी हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।
इस घटना से बनी तनाव की स्थिति
बताया जा रहा है कि पुलिस के द्बारा मंदिर के आस पास लगे संभावित सीसीटीवी एवं मार्गो की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इसी के साथ मूर्तियों के खंडित करने की घटना से गांववालों में गुस्सा व्याप्त है। लोगों के गुस्से को देखते हुए नाराजगी को देखते हुए मंदिर परिसर के साथ ही गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। मूर्तियों के तोड़े जाने की खबर मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता भी पहुंच गए। लिहाजा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्दी ही दबोच लिया जाएगा।

