MP सच में अजब है! अपनी शादी में दूल्हे ने सिंधिया और बीजेपी पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात
Monday, Jun 15, 2020-05:28 PM (IST)

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में वीडियो वायरल करने की राजनीति से हटकर एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल सोशल मीडिया में एक शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। इसमें 'जय कांग्रेस-विजय कांग्रेस' लिखकर भाजपा, सिंधिया खेमे पर निशाना साधा गया है। वहीं एक वीडियो में शादी के मंडप में दुल्हे ने कांग्रेस को समर्थन करते हुए कहा है कि सिंधिया के 22 विधायकों को प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी, एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी।
दरअसल ये वायरल हो रहा कार्ड ग्वालियर के ठाटीपुर लश्कर क्षेत्र के अजय दहेलवार की शादी का है। कार्ड में लिखा है कि 'जय कांग्रेस विजय कांग्रेस' वहीं शादी के मंडप में दूल्हे ने लोगों से अपील भी की है कि ‘पार्टियों को समझने की कोशिश करें, कि कौन सी पार्टी अच्छी है और कौन सी धोखेबाज। दहेलवार ने कहा कि पिछले 15 सालों से भ्रष्टाचार कर रही बीजेपी को कांग्रेस ने उखाड़ फेंका। लेकिन 22 बागी विधायकों ने धोखा देकर कमलनाथ सरकार गिरा दी। अब जनता इन बागियों को सबक सिखाएगी।
टैंकर ड्राइवर को बचाने के लिए तेंदुए से लड़ गए कुत्ते...