इंदौर में राहुल को तोहफा, BJP के तीन दिग्गज कांग्रेस में हुए शामिल

10/30/2018 1:45:54 PM

इंदौर: विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है, बीजेपी के तीन बड़े कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से वर्तमान बीजेपी विधायक संजय शर्मा, पूर्व विधायक कमला पति आर्य और गुलाब सिंह किरार ने कांग्रेस को दामन थाम लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष अभी प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां इन्दौर में तंदुखेड़ा के बीजेपी विधायक ने राहुल के सामने भाजपा को छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। संजय शर्मा तेंदूखेड़ा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। एसे में चुनाव के एन वक्त पहले भाजपा नेताओं का कांग्रेस में शामिल होना पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ. गुलाब सिंह किरार के साथ ही भांडेर से बीजेपी के पूर्व विधायक कमलापति आर्य ने भी आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बीजेपी के लिए तीन बड़े नेताओं का चुनाव के एन वक्त पहले ही पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो जाना एक बड़ा झटका है।

PunjabKesari

बता दें कि, तीनों ही बीजेपी के बड़े नेता है, जहां गुलाब सिंह किरार, किरार समाज का एक बड़ा नाम है वही भांडेर के पूर्व विधायक कमलापति आर्य प्रभावशाली नेता हैं। किरार का व्यापमं घोटाले में नाम आ चुका है। वहीं तेंदूखेड़ा के बीजेपी विधायक संजय शर्मा का कांग्रेस में शामिल होना बड़े फेरबदल की ओर संकेत दे रहा है। बीजेपी के सर्वे में संजय शर्मा की टिकट कटने की चर्चा चल रही थी, जिस कारण से उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली। जिसके बाद संजय शर्मा ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह के नेतृत्व में घुटन महसूस हो रही थी, मुख्यमंत्री ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में बातों के अलावा कुछ नहीं किया। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News