कवर्धा में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो मकानों से आपत्तिजनक हालत में 8 युवतियों समेत दो युवक पकड़े
Friday, Sep 13, 2024-07:13 PM (IST)
कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव) : छत्तीसगढ़ के कवर्धा ने शुक्रवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। जहां राजनांदगांव बायपास रोड स्थित एक मकान और खुटु रोड स्थित मकान पर छापेमारी की। जहां पुलिस को 8 युवतियों के साथ 2 पुरूष आपत्तिजनक हासत में मिले। पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। फिलहाल इनको यहां लाने वाला एजेंट फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल, पुलिस को पिछले काफी समय से कवर्धा शहर के राजनांदगांव बायपास रोड स्थित मकान और खुटु रोड स्थित मकान में देह व्यापार की खबरें मिल रही थी। जहां दोनों स्थान पर 08 युवती और 02 पुरुष संदेहास्पद स्थिति में मिले, पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां अलग-अलग शहरों से है जो ये सभी एजेंट के थ्रू यहां आती है, फिलहाल इनको यहां लाने वाला एजेंट फरार है, पुलिस को उस एजेंट की तलाश है।