पति अपनी पत्नी से बोला तू मेरे सामने बकरी और मैं ऊंट महिला पहुंची थाने , जानिए क्या है पूरा मामला...

Thursday, Jan 04, 2024-11:29 PM (IST)

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के महिला थाने में एक महिला ने कहा कि मेरी कम हाइट की वजह से मेरा पति मुझे परेशान कर रहा है। महिला ने बताया कि उसकी हाइट कम है इसलिए उसका पति उसे छोड़ना चाहता है और लगातार उसे ताने भी मारता है कहता है कि मैं उसके सामने बकरी हूं और वह मेरे सामने ऊंट है।  इस तरह की बातें वह मेरे सामने करता है। महिला ने थाने पहुंच कर बताया कि उसका पति उसका फोन भी नहीं उठाता खंडवा जिले के ग्राम मोरदड़ की रहने वाली सविता ने अपने पति रविन्द्र के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है। फिलहाल महिला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

 

इस पूरे मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने बताया है कि एक मामला सामने आया है जिसमें शादी के बाद हाइट को लेकर इशू है। महिला की हाइट कम होने के कारण महिला को उसका पति परेशान कर रहा है।  हमने महिला की बात सुन ली है और महिला के पति को बुलाया जाएगा और दोनों को समझाया जाएगा। दोनों पक्षों को सुनकर जल्द ही इसका निराकरण करेंगे जो भी लीगल कार्रवाई होगी वह की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News