गुना में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर त्रिशूल से हमला थाना प्रभारी घायल, जानिए पूरा मामला

Saturday, May 24, 2025-04:32 PM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे राजस्व और पुलिस बल पर अतिक्रमणकारियों ने त्रिशूल से हमला कर दिया। इस घटना में जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह घायल हुए हैं। जानकारी सामने आई है कि जिला प्रशासन के आदेश पर राजस्व और प्रशासन अमला मधुसूदनगढ़-भोपाल रोड पर प्रस्तावित बस स्टैंड की 8 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
कार्रवाई शुरु होते ही अतिक्रमणकारी लेखराज कुशवाह और उसके परिजनों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। आरोपी लेखराज ने हाथ में त्रिशूल उठा लिया और उसे लहराने लगा। अतिक्रमण विरोधी टीम में शामिल जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह ने लेखराज को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह बेकाबू हो गया।

PunjabKesariआरोपी लेखराज ने थाना प्रभारी जामनेर सुरेश कुशवाह पर त्रिशूल से हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए हैं। हालांकि पुलिस टीम ने सख्ती बरतते हुए आरोपी लेखराज को दबोच लिया है। उसके कब्जे से त्रिशूल भी बरामद कर लिया गया है। मौके से आरोपी के कुछ परिजनों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आरोपी लेखराज कुशवाह और उनका परिवार कई दिनों से सोशल मीडिया पर भी बस स्टैंड निर्माण का विरोध कर रहा था। आरोपियों का कहना था कि इस जमीन को छोड़कर कहीं भी बस स्टैंड बना दिया जाए। हालांकि शनिवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का दिन तय किया और राजस्व विभाग के साथ मधुसूदनगढ़, जामनेर पुलिस को भी मौके पर भेजा था। टीम ने बस स्टैंड के लिए आरक्षित जमीन की लगभग 8 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News