MP में एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25000, मोहन कैबिनेट में अहम फैसलों पर लगी मुहर

Tuesday, May 20, 2025-03:41 PM (IST)

भोपाल : मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट की अहम सीएम मोहन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। राहवीर योजना के तहत मददगार को 25 हजार का इनाम मिलेगा। इसके लिए मददगार को तत्काल एंबुलेंस को कॉल करनी होगी और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद करनी होगी।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

विजयवर्गीय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण विषय है। 31 मई को पीएम मोदी दो लाख महिलाओं के सम्मलेन को भोपाल में संबोधित करेंगे। कामगार महिलाओं को आवास की सुविधा का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्र का सहयोग मिलेगा। पीएम मोदी सतना एयरपोर्ट और इंदौर भोपाल मेट्रो का लोकार्पण करेंगे।

राहवीर योजना को मिली मंजूरी

राहवीर योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत जो भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।

किसानों के लिए अहम फैसले

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रही है। एमएसपी बढ़ाया जा रहा है,एमएसपी पर हमारी सरकार ने 2400-2500 एमएसपी के बाद बोनस देकर 2600 रुपये पर खरीदी हुई। पिछले बार से 62 फीसदी अधिक खरीदी हुई। 20 हजार करोड़ रुपये किसानों को बांटा गया। कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।

26 से 28 मई किसान समागम नरसिंहपुर में होगा। शहरों का विकास हो रहा है। 2-3 शहरों को क्लब कर विकास के काम के लिए इंदौर भोपाल- जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपोलिटन विकास प्राधिकरण बनाया गया है। इसके चैयरमैन मुख्यमंत्री होंगे। भविष्य की आवश्यकताओं के हिसाब से काम करेंगे। ओंकारेश्वर में संस्कृति का बड़ा केंद्र बनेगा, जिसके लिए 2100 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News