इंदौर से शिलांग हनीमून पर गए पति-पत्नी लापता, संदिग्ध जगह खड़ी मिली गाड़ी

Tuesday, May 27, 2025-03:28 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में रहने वाले एक दंपति शिलांग में तीन दिन से लापता है। इस मामले में इंदौर पुलिस ने शिलांग पुलिस से संपर्क किया। बताया जाता है कि वह जिस होटल में रुके थे, वहां वापस ही नहीं पहुंचे। अब इंदौर से उनका परिवार से सदस्य शिलांग गए हैं। यहां पर पुलिस की मदद से उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। हनीमून के लिए शिलांग (मेघालय) घूमने गए युवा ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी तीन दिन से लापता हैं। उनकी एक्टिवा एक संवेदनशील इलाके में मिली है जो उन्होंने किराए पर ली थी। दोनों की 11 मई को ही इंदौर में शादी हुई थी। दोनों ने सबसे पहले गुवाहाटी जाकर मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। कपल ने मंदिर में दर्शन करने के बाद परिवार को अपने फोटो भी भेजी थी

PunjabKesari

वे इंदौर से 20 मई को सुबह 9 बजे बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे। 23 मई को मेघालय के शिलांग पहुंचे। दो दिन से परिवार के लोग उनसे संपर्क में थे, लेकिन जब संपर्क नहीं हुआ तो परिवार के दो सदस्य इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे। इसके बाद उनकी छानबीन शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक कपल की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल के पास मिली है। यहां उनकी किराए पर ली गई गाड़ी भी लावारिस हालत में मिली। बताया जा रहा है कि ये ऐसा इलाका है जहां जाने से खुद पुलिस भी करतारी है। फिलहाल इंदौर पुलिस द्वारा लगातार शिलांग की पुलिस से संपर्क बनाई हुई है। वही पुलिस का कहना है जल्द ही उन्हें ढूंढ निकाल लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News