MP में फाइल दबाना पड़ा महंगा! कलेक्टर का बड़ा एक्शन, तहसील का बाबू सस्पेंड"
Thursday, Oct 30, 2025-03:40 PM (IST)
इंदौर। जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक बार फिर सख्त प्रशासनिक रवैया दिखाया है। देपालपुर तहसील में एक हितग्राही को समय पर योजना का लाभ नहीं मिलने पर सहायक ग्रेड-3 के बाबू को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उनकी माता के निधन के बाद श्रमिक सहायता योजना की राशि अब तक नहीं मिली। शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।
जांच में यह सामने आया कि संबंधित बाबू ने बिना किसी ठोस कारण के फाइल को लंबे समय तक अपने पास रोके रखा था। इस लापरवाही के चलते पात्र हितग्राही को समय पर लाभ नहीं मिल सका। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई कर दी।
साथ ही सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ऐसी लापरवाही भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रशासनिक हलकों में इस कार्रवाई को ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ का संकेत माना जा रहा है। कलेक्टर ने दो टूक कहा है कि हितग्राही योजनाओं में देरी करने वाले कर्मचारियों पर अब सीधी कार्रवाई होगी।

