एक दिन में एक ही थाना क्षेत्र में बदमाशों ने तीन महिलाओं को लूटा
Tuesday, Jan 18, 2022-03:41 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि शहर में एक ही दिन में 3 महिलाए लूट की शिकार हो गई। बदमाशों ने पहले एक महिला से चैन स्नैचिंग की उसके बाद दूसरी महिला से पर्स छीना और तीसरी घटना में एक युवती से मोबाइल छीनने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसमें एक घटना पर्स छीनने की सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हुई तीन घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई फिलहाल अंदाजा इस बात का लगाया जा रहा है कि एक ही गिरोह द्वारा इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है। एक घटना जहां सिंधी कॉलोनी की है वहीं दूसरी घटना माणिकबाग क्षेत्र की और तीसरी घटना टेंपल के पास की है। वही तीनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने लगभग चुप्पी साध ली है। घटना की कोई खास जानकारी पुलिस मीडिया को नहीं दे पा रही है।
वहीं बुजुर्ग महिला से पर्स छीनने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की है वही सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है की बाइक सवार पीछे से आता है और बुजुर्ग महिला के कांधे पर टंगा पर्स खींचता है जिससे महिला गिर जाती है लेकिन बाइक सवार को कोई फर्क नहीं पड़ता और वह बाइक लेकर रफू चक्कर हो जाता है। वही जूनी इंदौर पुलिस ने महिला के साथ हुई। घटना को तो मीडिया के सामने रख दिया पुलिस बाकी दो घटनाओ से बचती नजर आ रही है।