MP में हैवानियत की हद पार, पहले युवक को बांधकर पीटा, दाढ़ी खींची, कैंची से बाल काटे, यातना देने के बाद आरोपियों ने हंसते हुए डाली फोटो

Tuesday, Jan 20, 2026-07:49 PM (IST)

राजगढ़ (धर्मराज सिंह): राजगढ़ जिले से युवक के साथ बर्बरता का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद न सिर्फ प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, बल्कि विपक्ष ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है।

बर्बरता करने के बाद आरोपी हंसते हुए आ रहे नजर

राजगढ़ जिले में एक युवक के साथ अमानवीय बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को बांधकर रखते हैं, उसकी दाढ़ी के बाल खींचते हैं और कैंची से उसके सिर के बाल काट देते हैं। इस दौरान युवक के सिर से खून बहता हुआ साफ दिखाई दे रहा है, जिससे मारपीट की पुष्टि होती है। वहीं बाल काटने और मारपीट के दौरान कुछ युवक हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।

पीड़ित युवक की मां बोली- घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था बेटा

PunjabKesari

वहीं पीड़ित लड़के की मां का कहना है कि  इसका 22  वर्षीय बेटा दुर्गेश तंवर शुक्रवार को काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन वो चार दिन तक वापस नहीं लौटा। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ही परिवार को घटना की जानकारी मिली।

पीड़ित की मां का कहना है कि वो  मूल रूप से खिलचीपुर थाना क्षेत्र के सूका सेदरा की निवासी है और पिछले 20 वर्षों से ब्यावरा में रह रही है। उनके पति फूल सिंह और तीनों बेटे मजदूरी करते हैं। महिला का कहना है कि अब तक उन्हें यह नहीं बताया गया कि दुर्गेश के साथ इतनी बर्बरता क्यों की गई। पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि वह शिकायत लेकर पहले एसपी कार्यालय पहुंची, फिर राजगढ़ और ब्यावरा थाने गई, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।

जीतू पटवारी ने बर्बरता पर उठाया सवाल

 

PunjabKesari

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि राजगढ़ में एक युवक को बांधकर उसके साथ बर्बरता की गई, दाढ़ी खींची गई और कैंची से बाल काटे गए। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि पीड़ित की मां दर-दर थानों में भटकती रही, लेकिन न्याय नहीं मिला। पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को कानून का डर नहीं है और अब मध्य प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News