पटवारी–ASI की हत्या के बाद रेत माफिया के हौसले बुलंद, अब तहसीलदार पर जानलेवा हमला

Friday, Jan 09, 2026-05:02 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल में रेत माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब रेत माफिया कानून और प्रशासन दोनों को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। पटवारी और एएसआई की हत्या के बाद अब ब्यौहारी में अवैध रेत उत्खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला किया गया है। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो खुद तहसीलदार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, वहीं अवैध रेत परिवहन में लगे 6 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

PunjabKesari

घटना ब्यौहारी तहसील क्षेत्र के खरपा तिराहे की है। नायब तहसीलदार शनि द्विवेदी टीम के साथ रेत से लदे ट्रैक्टर को रोकने पहुंचे, इसी दौरान माफियाओं ने सरकारी बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए,  पीछा करने पर चालक ने सड़क पर रेत गिरा दी और बाइक सवार युवक ने तहसीलदार को जान से मारने की धमकी दी,  घटना की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने कामता बैस और अमरदीप बैस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके बाद अवैध उत्खनन और परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई की गई है।

PunjabKesari

बीते वर्ष रेत माफियाओं ने उसी क्षेत्र में एक पटवारी और एक एएसआई टैक्टर से कुचला कर हत्या कर दी थी,  जिसके बावजूद रेत माफिया बेखौफ हैं। अब बड़ा सवाल यही है। क्या रेत माफियाओं पर लगाम लगेगी, या कानून यूं ही कुचला जाता रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News