जनसंपर्क मंत्री ने पहली बैठक में विभाग को दिए ये जरूरी आदेश

1/5/2019 10:09:26 AM

भोपाल: जनसंपर्क, विधि-विधायी कार्य मंत्री पीसी शर्मा ने मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग की प्रथम बैठक में विभागीय संरचना, कार्य-प्रणाली एवं गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विभाग संचार के आधुनिक माध्यमों को अपनाएं और प्रदेश सरकार द्वारा जारी वचन-पत्र पर प्रभावी रूप से अमल हों। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने जनसंपर्क विभाग का कार्यभार ग्रहण कर मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
 

PunjabKesari


जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि शासन की मंशानुरूप विभाग कार्य करें और सरकार की गतिविधियों का सोशल-डिजिटल मीडिया सहित जनसंचार के सभी माध्यमों पर प्रभावी प्रचार-प्रसार किया जाए। शर्मा ने जीटीबी कॉम्प्लेक्स (न्यू मार्केट) स्थित सूचना केंद्र (लाइब्रेरी) की समय अवधि बढ़ाने के लिए कहा।बैठक में आयुक्त एवं सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागीय गतिविधियों एवं संरचना को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वचन-पत्र में जनसंपर्क विभाग से संबंधित सभी बिंदुओं पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है, जिसके प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत किए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News