Punjab Kesari MP ads

कोरिया में अनोखा गणतंत्र दिवस, स्वच्छ्ता कर्मियों के नाम रखा मनाया इंडीपेंस डे

1/26/2022 11:49:44 PM

कोरिया: देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोरिया में मनाया गया गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास है। क्योंकि इस बार का गणतंत्र दिवस शहर को साफ रखने वाले सफाई कर्मचारियों के नाम पर मनाया गया। इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने एक नई पहल का आगाज करते हुए इस बार का गणतंत्र स्वच्छ्ता कर्मियों के नाम रखा। गांधी चौक पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भाजयुमो का ध्वजारोहण कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वच्छ्ता कर्मी रमेश लाल ने ध्वजारोहण किया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष आकाश दुआ का कहना है देश को स्वच्छ्ता का संदेश देने वाले ये सफाईकर्मी ही गण के असली नायक है। इन्ही से हमारा शहर साफ सुथरा है। 

स्वच्छताकर्मी रमेश लाल बीते 40 वर्ष से मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका में सफाईकर्मी के पद पर पदस्थ है। नगरपालिका में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में वो बीते 3 दशक से झंडा बांधने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार वो खुद ध्वजारोहण कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News

Recommended News