भस्म आरती से क्रिकेट मैदान तक बाबा महाकाल का चमत्कार - बेटियों ने रचा इतिहास, भारत बना वर्ल्ड चैंपियन!
Monday, Nov 03, 2025-01:53 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। यह जीत न केवल क्रिकेट इतिहास का स्वर्ण अध्याय बनी, बल्कि आस्था और विश्वास की शक्ति का प्रतीक भी बन गई।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया था। 15 अक्टूबर की सुबह कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी टीम ने भस्म आरती में भाग लिया। इस दौरान स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, राधा यादव और रेणुका ठाकुर समेत सभी खिलाड़ी नंदी हॉल में बैठकर दो घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना में लीन रहीं।
मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने बताया —
“खिलाड़ियों ने भस्म आरती के दौरान विजय की कामना की थी। बाबा महाकाल के दरबार में आने वाला कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता। टीम इंडिया की जीत बाबा महाकाल की कृपा का परिणाम है।”
देशभर में अब ‘जय महाकाल’ और ‘हरमनप्रीत की शेरनियां’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी, वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी गर्व जताया। उन्होंने कहा —
“यह केवल खेल की नहीं, बल्कि भारतीय नारी शक्ति के परिश्रम, विश्वास और समर्पण की जीत है।”
मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की बेटी एवं भारतीय टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ को ₹1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा भी की।

