आपके पार्सल में ड्रग्स है...बदमाशों ने क्राइम ब्रांच अफसर बनकर कारोबारी को जाल में फंसाया, फिर ठगे लाखों रुपए

Tuesday, Aug 27, 2024-08:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में कारोबारी को हाउस अरेस्ट करके ठगी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कारोबारी को कॉल करके उसके पार्सल में मादक पदार्थ होने का आरोप लगाते हुए धमकाया और उससे लाखों रुपए की ठगी कर ली है। हालांकि इस मामले में क्राइम ब्रांच ने फरयादी की शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है।

क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि फरियादी को मुंबई क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर कॉल किया गया। बदमाशों ने फरियादी को धमकाया कि उनके द्वारा फेडेक्स कंपनी के द्वारा एक पार्सल भेजा गया था जिसमें बड़ी तादाद में ड्रग्स पाया गया है। पार्सल को कस्टम विभाग द्वारा सील कर दिया गया है और आपके खिलाफ कंप्लेंट की जा रही है। इस मामले में आपको मुंबई आना पड़ेगा। अगर आप मुंबई नहीं आ सकते तो आपको ऑनलाइन कंप्लेंट का प्रोसीजर फॉलो करना पड़ेगा।

PunjabKesari

इस दौरान बदमाशों ने स्काईप वीडियो कॉल कर फर्जी आरोप लगाते हुए फरयादी और उसके परिवार को किसी से भी बात नहीं करने की हिदायत दी और साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की भी धमकी दी। अपने खिलाफ ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग की कंप्लेंट होने की दहशत में फरियादी ने डर कर ऑनलाइन 8 लाख रुपए बदमाशों को ट्रांसफर कर दिए। इस पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

आखिरकार बहुत देर बाद फरियादी को समझ में आया कि उसके साथ ठगी हुई है और उसने इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच इंदौर को की है। हालांकि इस मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने फरियादी की शिकायत के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी दंडोतिया ने यह भी बताया कि पिछले 6 महीनों में इस तरह की 10 शिकायत आ चुकी है जिसमें एक करोड़ 20 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी हो चुकी है और इन से संबंधित सभी मामलों में बैंक खाता को फ्रीज कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News