अवैध उत्खनन करने वालों पर इंदौर प्रशासन हुआ सख्त, बड़े रसूखदारों से करेगा 80 करोड़ वसूली

7/3/2024 7:12:51 PM

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है हाल ही के दिनों में खनिज विभाग के द्वारा रसूखदारों के खिलाफ भी अवैध उत्खनन का केस दर्ज किया था। उज्जैन रोड पर विभाग के द्वारा दी गई उत्खनन की अनुमति से ज्यादा की जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था जिसके बाद प्रशासन ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मशीनों को जब्त करते हुए नोटिस भी जारी किया था। ऐसे एक दर्जन लोगों से प्रशासन को करीब 80 करोड़ रूपए की वसूली करना है लेकिन बड़े रसूखदारों के खिलाफ कार्रवाई करने से अधिकारी भी बच रहे हैं।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ अवैध उत्खनन करने वालों को नोटिस जारी किये गए हैं। जल्द ही इनके खिलाफ जब्ती कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। अब देखना होगा कि बड़े रसूखदारों से वसूली करने में जिला प्रशासन कितना सफल होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News