इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट जारी

Saturday, Oct 05, 2024-12:56 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लगातार मिल रही धमकियों से हड़कंप मच गया है। इस बार धमकी भरा ईमेल सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशियल मेल पर आया है। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी एयरलाइंस को अलर्ट कर दिया गया हैI इसके अलावा सभी फ्लाइट्स और यात्रियों की जांच भी की जा रही है।

वही एरोड्रम पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है। बता दें कि इसके पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News