अपराध का गढ़ बनता जा रहा इंदौर!, 4 दिनों में हो चुकी हैं चार हत्याएं

7/6/2020 2:57:05 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 4 दिनों में 4 से अधिक हत्या की वारदात सामने आ चुकी हैं। फिलहाल अभी तक जितने भी मामले सामने आए उनमें पारिवारिक विवाद व अन्य तरह के विवाद ही सामने आए हैं। किसी स्टेट बदमाश ने इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया है लेकिन लगातार हत्या की वारदात से पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

PunjabKesari , Madhya Pradesh, Indore, Crime, MP Crime

दरअसल पिछले 4 दिनों में इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जिसमें जुनी, इंदौर, मल्हारगंज और गांधीनगर सहित अन्य थाने शामिल हैं। यहां पर हत्या की वारदातें सामने आई हैं। इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 4 हत्याओं में अधिकतर पारिवारिक विवाद ही सामने आए हैं और पारिवारिक विवाद के चलते ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इंदौर डीआईजी का भी कहना है, कि अभी तक कोई लिस्टेड बदमाश ने इस तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया है। आमतौर पर इस तरह की वारदातें सामने आती रहती हैं। वहीं पुलिस ने भी इस पूरे ही मामले में बेहतर काम करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आने वाले समय में इंदौर पुलिस लगातार ऐसे विवादों को रोकने के लिए काउंसलिंग अन्य तरह की पद्धति का भी उपयोग करती रही है। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है वहीं थाना प्रभारियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि लगातार वह अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहें और पारिवारिक विवाद के साथ ही अन्य तरह की घटनाओं पर निगाह रखें। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Crime, MP Crime

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News