इंदौर में एक तरफा प्यार में मंदिर में भाई - बहन की हत्या, फिर छात्र ने खुद को भी मारी गोली..
Thursday, Apr 04, 2024-03:14 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बेहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भंवरकुआं क्षेत्र में एक छात्र ने एक तरफा प्यार में भाई बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें इसके बाद छात्र ने खुद को भी गोली मार ली और सुसाइड कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले स्वामी नारायण मंदिर कैंपस में तीनों लोग बात कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक नाम का युवक स्नेहा से एक तरफा प्यार करता था।
इंदौर की रहने वाली स्नेहा जाट और उसका भाई दीपक जाट गुरुवार को स्वामी नारायण मंदिर में आए थे। यहां पर अभिषेक यादव भी आया था अभिषेक ने स्नेहा और दीपक से मंदिर में बैठकर काफी देर तक बातचीत की इसके बाद दोनों के बीच में विवाद हुआ और अभिषेक ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। अभिषेक ने स्नेहा और उसके भाई दीपक पर गोली चला दी। जिससे स्नेहा और उसके भाई दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
आरोपी फिर मंदिर से भाग कर अरिहंत कॉलेज कैंपस में गया। यहां पर उसने पिस्टल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। स्नेहा का भाई दीपक ओरिएंटल कॉलेज में छात्र था पुलिस अभी यह भी पता लगा रही है कि आरोपी के पास पिस्टल कहां से आई।