इंदौर: भागीरथपुरा और पोलोग्राउंड में 6 फैक्ट्रियों पर चला बुलडोजर, मौके पर भारी पुलिस दल रहा मौजूद
Friday, Sep 06, 2024-01:17 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम द्वारा विकास कार्यों में बाधक बन रहे अतिक्रमण पर रिमूवल की कार्रवाई लगातार जारी है। आज नगर निगम के रिमूवल अमले ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरवटे बस स्टैंड से एमआर 10 को जोड़ने वाली एमआर 4 सड़क को लेकर लंबे समय से योजना पर कार्य हो रहा है। इस प्रोजेक्ट में भागीरथपुरा और पोलोग्राउण्ड में बनी कई फैक्ट्री बाधक बन रही थी जिसके बाद आज निगम के रिमूवल अमले ने मौके पर पहुंचकर 6 फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की।
निगम के अमले ने सड़क निर्माण में बाधक बन रही सभी फैक्ट्रियों के अवैध हिस्सों को जेसीबी और पोकलेन मशीन से जमींदोज कर दिया। अधिकारियों की मानें तो निगम की ओर से सभी भवन मालिकों को नोटिस दे दिए गए थे। इसके बाद आज कार्रवाई को आज अंजाम दिया गया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।