इंदौर में जनसुनवाई में देरी से पहुंचने वाले तीन अधिकारियों पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई...
Wednesday, Jan 10, 2024-12:13 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के नवागत कलेक्टर आशीष सिंह ने पहली ही जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ा दिया है। इसके साथ ही कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में देरी से पहुँचने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के लिए भी आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं की जनसुनवाई में पहुंचे सभी लोगों के आवेदन को गंभीरता से लें और उसका समय पर निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा - किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अब देखना होगा की कलेक्टर आशीष सिंह की सख्ती का कितना असर अधिकारियों पर होता है।