इंदौर में फूटा कोरोना बम! 3169 मरीज आए पॉजिटिव

Saturday, Jan 22, 2022-04:35 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है। तमाम कोरोना गाइड लाइन जारी होने के बाद भी लगातार आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बात करे आज के कोरोना आंकड़ों की तो शहर में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 3169 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। जो आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

PunjabKesari

जांच के लिए 11785 सैंपल भेजे गए थे। टेस्ट में 8433 नेगेटिव आये है,वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 161 है और आज 3 मृत्यु हुई है जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1403 संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 20340 हो गई है। वही आज 713 स्वस्थ हो चुके है। बढ़ते मरीजों को देखकर ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा कि ये आंकड़ा जो अभी तीन हजार के पार है। इसे 4 से 5 होते देर ना लगेगी। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News