इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी, 46 लाख की डिजिटल धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दिल्ली से किया गिरफ्तार

Friday, Feb 28, 2025-06:52 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में ढाई महीने पहले एक वृद्ध महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 46 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मदरसा संचालक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था। अब, इंदौर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से एक और आरोपी ऋतिक जाटव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋतिक, अपने सरगना विनोद के कॉल सेंटर पर काम करता था, जहां वह लोगों को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखा देकर ऑनलाइन ठगी करता था।

PunjabKesari

क्राइम ब्रांच ने दिल्ली स्थित कॉल सेंटर पर छापेमारी की, जहां से कई कंप्यूटर सिस्टम, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, डायरी और सैकड़ों लोगों के नंबर बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने कई सिम कार्ड्स का इस्तेमाल किया था और धोखाधड़ी को अंजाम देने के बाद इन सिम कार्ड्स को नष्ट कर दिया करते थे। पिछले तीन सालों में इन सिम कार्ड्स का इस्तेमाल कर हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच को इंदौर के 3 हजार लोगों के नाम और नंबर भी मिले हैं, जो इस धोखाधड़ी का शिकार हुए थे या हो सकते थे। जिसमें डीसीपी ने आरोपी के साथ ऑनलाइन ठगी का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी करवाया, जिसमें आरोपी ने लोगों को ठगने का पूरा तरीका बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News