इंदौर: गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध में तुर्रा और कलंगी दल ने एक दूसरे पर बरसाई आग, 46 लोग घायल

10/27/2022 12:14:32 PM

इंदौर(गौरव कंछल): पूरे देश प्रसिद्ध इंदौर जिले के गौतमपुरा में परंपरागत रूप से होने वाला हिंगोट युद्ध संपन्न हुआ जिसमें बढ़-चढ़कर योद्धाओं ने भाग लिया। यह एक ऐसा युद्ध होता है जिसमें ना तो किसी की जीत होती है और ना ही किसी की हार होती है। इसमें कलंगी और तुर्रा नाम की दो सेनाओं के बीच युद्ध होता है। दोनों ही एक दूसरे पर हिंगोट बरसाते हैं, जो बारूद से भरा एक खास तरह का फल होता है। इस युद्ध को गौतमपुरा रूणजी के हिंगोट युद्ध के योद्धा भाईचारे का युद्ध मानते हैं। वह इस बार बड़ी संख्या में दर्शक युद्ध देखने पहुंचे।

PunjabKesari

इंदौर जिले के गौतमपुरा में दिवाली के दूसरे दिन हिंगोट युद्ध का आयोजन होता है। यह एक ऐसा युद्ध है जिसमें ना तो किसी की जीत होती ही ना ही किसी की हार। इस युद्ध को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर चौकसी बरती गई, वहीं इस बार युद्ध के मैदान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए और ड्रोन से भी निगरानी रखी गई ताकि हर एक मुवमेंट पर निगरानी रखी जा सके।

PunjabKesari

गौतमपुरा में होने वाले इस खतरनाक हिंगोट युद्ध में इस बार 46 लोग घायल हुए जहां उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वही इस युद्ध को देखने दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग दर्शक पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News