इंदौर: रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी के GST की Raid, बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की आशंका
Friday, Feb 09, 2024-12:30 PM (IST)
इंदौर: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार तड़के रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी के यहां जीएसटी (GST) की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की जानकारी लगने के बाद कारोबारी पर यह कार्रवाई की गई। जीएसटी की छापेमारी से शहर में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर में रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारी के यहां पर शुक्रवार को जीएसटी टीम ने छापेमारी की। जीएसटी चोरी की सूचना मिलने पर जीएसटी विभाग ने यह कार्रवाई की है। आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी दुकानों में दस्तावेज खंगाल रहे हैं। ऑनलाइन पेमेंट और बही खातों में लेनदेन की एंट्री की जांच की जा रही है। 31 मार्च से पहले जीएसटी विभाग की यह बड़ी कार्रवाई है। टीम को बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की जानकारी लगी है। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद विभाग द्वारा अधिकृत जानकारी दी सकती है।

