इंदौर: फिर तार-तार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, सेज यूनिवर्सिटी में टीचर के साथ बाहरी छात्रों ने की मारपीट

Thursday, May 04, 2023-05:48 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में एक बार फिर गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को गंदा करने का प्रयास किया गया है। यह काम इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी में हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षक और स्टाफ पर कुछ छात्र हमला करते दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर सेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ द्वारा तेजाजी नगर थाने पर न्याय की गुहार भी लगाई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए बाहरी छात्र और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

गुरुवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें छात्र सेज यूनिवर्सिटी के स्टाफ और शिक्षकों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि बुधवार को सेज यूनिवर्सिटी में एक बड़ा हादसा टल गया सीनियर सिटी में बिजली का तार गिरने से दो कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। यूनिवर्सिटी के अंदर अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां मौजूद कई छात्र इस हादसे में बच गए लेकिन एक कर्मचारी घायल हो गया। घटना की जानकारी वहां के कुछ छात्र नेताओं को लग गई और छात्र नेताओं द्वारा मामले का विरोध शुरू कर दिया गया। यूनिवर्सिटी कर्मचारी को मुआवजा देने की मांग की गई। वहीं इस घटना का विवाद थमता उसके पहले ही गुरुवार सुबह दोबारा छात्र नेता रवि चौधरी और कुणाल पटवारी छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए और स्टाफ के साथ हुज्जत शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि इस विवाद के बाद यूनिवर्सिटी के शिक्षक और स्टाफ तेजाजी नगर थाने पर बड़ी संख्या पहुंचे, जिसके बाद शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों द्वारा बाहरी छात्र कुणाल पटवारी रवि चौधरी और एक अन्य सहित अज्ञात के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। सेज यूनिवर्सिटी सुधीर अग्रवाल के मुताबिक कुछ छात्र ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे और मुझे बाहर बुलाया गया था लेकिन ज्ञापन देने की बजाय हमला करने की कोशिश की गई, हालांकि थाना प्रभारी आरडी कानवा मौके पर मौजूद थे, जिसके चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। पुलिस के मुताबिक शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को एक बार फिर इंदौर की सेज यूनिवर्सिटी में स्टाफ और शिक्षकों के साथ हुई मारपीट सिमरोल थाना क्षेत्र में हुए जघन्य हत्याकांड में मुक्ता शर्मा की याद ताजा कर दी। घटना में गुरु शिष्य के रिश्ते को एक बार फिर तार-तार किया गया है। वही जो बाहरी छात्र यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी करते दिखाई दे रहे हैं। उन पर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है। खासकर कुणाल पटवारी जो मध्य प्रदेश के कांग्रेसी वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News