इंदौर पार्षद विवाद : जीतू यादव ने BJP और MIC सदस्यता से दिया इस्तीफा

Saturday, Jan 11, 2025-02:39 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर हुए हमले में राजनीति गर्मा गई है। बीते कल व्यापारी संगठनों ने फिर से बैठक की थी और रविवार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। इसी बीच शनिवार को एमआईसी सदस्य और भाजपा वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव ने अपने अभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

सोशल मीडिया पर अपने त्याग पत्र की जानकारी सांझा की और प्रदेश अध्यक्ष के नाम मैसेज करते हुए लिखा कि मैं भाजपा का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरा, मेरे परिवार और अनुसूचित जाति के मेरे जाटव समाज का पार्टी से अटूट रिश्ता है।

कुछ दिनों पहले इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ हुई दुखद घटना में मेरा नाम घसीटकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। मैंने इस मामले में अपना पक्ष सभी तथ्यों के साथ माननीय शहर अध्यक्ष के समक्ष रखकर खुद आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

मान्यवर मैं ये नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को किसी असहज स्थिति का सामना करना पड़े अतः इस पूरे प्रकरण में निर्दोष साबित होने तक मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और MIC से त्याग पत्र देता हूं। मुझे विश्वास है पार्टी मेरे साथ अन्याय नहीं होने देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News