इंदौर में लापता आयुषी का इश्क़ी ड्रामा! पहले बॉयफ्रेंड संग भागने का प्लान, फिर दूसरे से रचाई शादी"
Friday, Aug 29, 2025-12:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में 7 दिन पहले इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र से लापता हुई युवती आयुषी उर्फ श्रद्धा आज सुबह इंदौर के एमआईजी थाना पहुंच गई और उसने करणदीप से शादी करने की बात कही है। पुलिस युवती से लापता होने और सात दिनों तक कहां और किसके साथ रही, इस मामले में पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में श्रद्धा ने पुलिस को बताया कि वह घर से निकलने के बाद अपने बॉयफ्रेंड सार्थक के संपर्क में थी और दोनों ने साथ भागने का प्लान बनाया था। लेकिन जब सार्थक रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा तो वह ट्रेन से रतलाम चली गई। इस दौरान उसने अपने एक और दोस्त करणदीप, जो इंदौर के गुजराती समाज महाविद्यालय में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, से संपर्क किया।
पूछताछ में श्रद्धा ने बताया कि ट्रेन से रतलाम जाते समय उसकी मुलाकात करणदीप से हो गई और वहीं दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। इसके बाद दोनों रतलाम से मंदसौर और वहां से महेश्वर पहुंचे, जहां एक मंदिर में शादी की। शादी के बाद दोनों सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन आयुषी अचानक इंदौर के एमआईजी थाने पहुंच गई। वहीं, आयुषी के परिजन भी थाने पहुंच गए हैं और पुलिस बंद कमरे में श्रद्धा से पूछताछ कर रही है।