इंदौर में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ, नए 1890 मरीज आए सामने

Monday, Jan 17, 2022-12:55 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासन की सख्ती के बाद भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि इंदौर कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। प्रदेश भर में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर से सामने आ रहे हैं। शहर में नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1890 हो गया है। वहीं 517 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

 

16 जनवरी के कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1890 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 11090 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9113 नेगेटिव है। बात करे रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 66 है। आज एक भी कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है। रिकॉर्ड के हिसाब से जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1398 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 10313 हो गई है। वही 517 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News