इंदौर पुलिस ने की मां कालिका के साथ शस्त्रों की पूजा, विजयादशमी पर दी देशवासियों को बधाई

Monday, Oct 26, 2020-06:29 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में दशहरे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस विभाग द्वारा डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शस्त्रों के साथ मां कालिका की तस्वीर के सामने अधिकारियों ने हवन पूजन कर शस्त्र पूजन किया गया और बंदूकों से हर्ष फायरिंग की गई।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। शस्त्र पूजन के बाद बंदकों से हर्ष फायरिंग की गई। वहीं पुलिस बेंड द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी गई अधिकारी ने पुलिस के वाहनों की भी पूजा की जिसके बाद हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया से भी चर्चा की और पुलिस की तरफ से सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News