रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आयकर विभाग का निरीक्षक

6/14/2018 5:19:47 PM

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने आयकर विभाग के निरीक्षक गजेंद्र चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। जिला सागर के लोकायुक्त को इस रिश्वतखोर अधिकारी को लेकर शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता रशीद अहमद की पत्नी अंजुम ने नोटबंदी के दौरान रुपए जमा कराए थे, इसी को लेकर आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया था।

काफी समय से लंबित पड़े इस मामले के निपटारे के लिए निरीक्षक गजेंद्र चौधरी रुपयों की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार गजेंद्र चौधरी लंबित केस को सुलझाने के लिए, आयकर अधिकारी सुधीर गुप्ता को रुपए देने की बात करते हुए रिश्वत के लिए लगातार दबाव बना रहा था। ऐसे में रशीद अहमद ने सागर लोकायुक्त को इसके बारे में शिकायत की। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप तैयार कर इस घूसखोर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने गजेंद्र चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News