लोकसभा चुनाव से पहले बदले IPS अधिकारी, आदेश जारी
Saturday, Apr 13, 2019-09:17 AM (IST)

इंदौर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में एक बार फिर गृह विभाग ने दो आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। आईपीएस अनिल सिंह कुशवाहा को सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर भेजा गया है। जबकि, डीडी 95 बैच के आर एस बेलवंशी को सेनानी 35वीं वाहिनी विसबल मंडला भेजा गया है।