गुना में 9 इंच से ज्यादा बारिश से शहर जलमग्न, कॉलोनियों में पहली मंजिल तक डूब गए घर

Wednesday, Jul 30, 2025-10:30 AM (IST)

गुना। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 9 इंच से ज्यादा बारिश होने से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। न्यू सिटी कॉलोनी में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े, जहां पानी का स्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि घर पहली मंजिल तक डूब गए।

PunjabKesariबारिश के दबाव को कम करने के लिए डैम की दीवार तोड़ी गई, जिससे पानी रिहायशी इलाकों की गलियों में नदी की तरह बहने लगा। अचानक आए इस जलप्रलय में लोगों को घरों में फंसा देख प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, कई जगहों पर पानी अब भी भरा हुआ है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने और सतर्क रहने की अपील की है। वहीं राहत एवं बचाव दल की टीम लगातार प्रभावित इलाकों में मौजूद रहकर हालात पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News