आगर : बोरे में मिली 9 साल के बच्चे की लाश, गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर किया प्रदर्शन
Friday, Jul 18, 2025-04:26 PM (IST)

आगर मालवा (फहीम कुरेशी) : आगर जिले के बडौद थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़भेली में एक 9 वर्षीय बालक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चे का शव बोरे में मिला है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बडौद-डग मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान रोड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लग गई। सूचना मिलने पर बडौद पुलिस थाने का बल और CSP मोतीलाल कुशवाह और SDM मिलिंद ढोके भी मौके पर पहुचें।
ग्रामीणों की मांग थी, कि जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ाया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही आरोपियों के मकान भी तोड़े जाए। जाम के बाद पुलिस प्रशासन की समझाइश और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें और रोड़ से हटे। वही CSP ने एक संदेही को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की बात कही है।