दोहरे हत्याकांड से दहला मंडला, खून से लथपथ मिली महिला-पुरुष की लाशें

Thursday, Jul 17, 2025-06:17 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के सलवाह चौकी के गांव छाता घुरघुट्टी में दोहरी हत्या की घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, महेश मरावी नामक युवक ने पड़ोसी महिला को कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और जब पास के किसी व्यक्ति ने यह घटना देखी और चिल्लाया तो उसने उसे भी मार दिया।

PunjabKesari

मंडला में इससे पहले भी दोहरे हत्याकांड के मामले सामने आए हैं, जिनमें आरोपी को सजा हुई है। एक मामला नवंबर 2022 का है जहां एक दामाद ने अपनी पत्नी और सास की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा और वर्तमान विधायक नारायण सिंह पट्टा मौजूद है। घटना की फिलहाल अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News