मंडला में तेज बारिश ने मचाई तबाही! बाकी जिलों से टूटा संपर्क, नाले में बहा युवक

Thursday, Jul 03, 2025-07:22 PM (IST)

मंडला (अरविंद सोनी) : मंडला जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से बिछिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति है। नदी नाले उफान पर होने से घरों में पानी भरने लगा है। वहीं बिछिया में एक व्यक्ति के नाले में बह जाने की खबर है। बिछिया थाने का बचाव दल जिसकी तलाश में जुटा है।

PunjabKesari

बिछिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के अनुसार, ग्राम मेढ़ाताल, भवान में नाले का पानी घरों तक पहुंच गया है। पुलिस ने लोगों को पंचायत भवन जैसे सुरक्षित जगह में शिफ्ट किया है। उन्होंने बताया कि चर्राटोला में एक व्यक्ति नाला पार करने के दौरान नाले में बह गया है। जिसकी पहचान गणेश तेकाम उम्र 40 वर्ष निवासी चर्राटोला के तौर पर हुई है।

PunjabKesari

वहीं मंडला जिले के बिछिया घुघरी मार्ग बंद हो गया है। ग्राम लपटी के पास नाले का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। यहां सुरक्षा के लिए तैनाती भी की गई। बिछिया पुलिस की टीम क्षेत्र में लगातार गश्ती कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News