समय पर मिलता खून तो शायद बच जाती मासूम की जान… बच्चे ने तोड़ा दम, अस्पताल प्रबंधन पर उठे सवाल

Friday, Jul 11, 2025-02:44 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एमवाय अस्पताल में समय पर खून न मिलने के कारण एक मासूम की मौत का मामला सामने आया है। मृतक बच्चा पीथमपुर क्षेत्र का निवासी था और अपने जुड़वा भाई के साथ हादसे का शिकार हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों भाई घर की छत पर खेल रहे थे, तभी वे हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए।

इस हादसे के बाद दोनों बच्चों को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान विकास नामक एक बच्चे की पहले ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे बच्चे, आकाश की हालत बिगड़ने पर ड्यूटी डॉक्टर ने परिजनों से ब्लड बैंक से खून लाने को कहा। आकाश के पिता का आरोप है कि खून लाने में हुई देरी के कारण उनके बेटे की मौत हो गई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।

PunjabKesariहालांकि, पुलिस ने खून मिलने में किसी प्रकार की देरी होने की जानकारी से इनकार किया है। वहीं एमवाय अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि दोनों बच्चों को एक-एक यूनिट आरसीसी और प्लाज्मा दिया गया था। आकाश की हालत बिगड़ने के बाद दोबारा खून की कोई मांग नहीं आई थी। अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल का ब्लड बैंक 24 घंटे चालू रहता है और वहां खून की कभी कोई कमी नहीं होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News