जयवर्धन ने सिंधिया समर्थक मंत्री सिसोदिया पर लगाए रिश्वतखोरी के आरोप, तो सिसोदिया बोले- राघौगढ़ वालों की गाली मेरे वोट बढ़ाती है..

Monday, Jun 19, 2023-01:44 PM (IST)

गुना: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में राघौगढ़ कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बिना नाम लिए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पर मनरेगा के काम में रिश्वतखोरी के आरोप लगाए। वहीं पलटवार करते हुए सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि राघौगढ़ वालों की गाली मेरे वोट बढ़ाती है। साथ ही साथ पूर्व मंत्री पर मेट्रो ट्रेन मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

दरअसल, रविवार को जयवर्धन सिंह गुना में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंचायत मंत्री पर इशारों इशारों में निशाना साधा और कहा कि हमें प्रदेश में ऐसे मंत्री चाहिए, जो बिना लेन-देन के काम करें। आज गुना की स्थिति आप सभी मुझसे बेहतर जानते हैं। पंचायत के काम भोपाल से मिल रहे हैं। लिफाफा भेजो और काम लाओ। यह आज पूरे प्रदेश की स्थिति हो गई है। उन्होंने पंचायत मंत्री पर मनरेगा में रिश्वत लेने का आरोप लगाया। 

इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ बचा नहीं है। लेकिन एक बात है राघौगढ़ वालों की गाली भी मेरे वोट बढ़ाती है। पहले मैं समझता था कि इतने वर्षों में जयवर्धन सिंह में परिपक्वता आ गई होगी, लेकिन वे अज्ञानी हैं। उनको यही नहीं मालूम कि कौन सी राशि, किस प्रकार आवंटित की जाती है। पहले उपचुनाव में आरोप लगाते थे कि हम बिक गए और बिककर हमने पार्टी छोड़ी, अब आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग कमीशनखोरी करते हैं। मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जब आप कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और मेट्रो ट्रेन आई थी, तब 3000 करोड़ की पहली किस्त आई थी। तब मैंने सुना था कि उसमें आपने बहुत बड़ा कमीशन लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News